क्या आप जयपुर से सालासर बालाजी जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। क्योंकि आज इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर से सालासर बालाजी के बीच की दूरी तथा वहां पहुंचने में लगने वाले समय के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं।
जयपुर से सालासर बालाजी की दूरी
चलिए सबसे पहले बात कर लेते है इन दोनो जगह कहां स्थित है। अगर जयपुर की बात करें तो जयपुर हमारे भारत के सबसे बड़े राज्य राजस्थान का सबसे बड़ा शहर है। इसे पिंक सिटी के नाम से भी जानते हैं, और अगर बात करें सालासर बालाजी की, तो यह भी राजस्थान में ही चूरू नामक जिले के अंतर्गत राजमार्ग 668 में स्थित है। यह बालाजी का एक प्रसिद्ध मंदिर है, तो अगर बात करें जयपुर से सालासर बालाजी के बीच की दूरी की, तो दोनों के बीच लगभग 170 किलोमीटर का डिस्टेंस है। जहां अगर आप ड्राइव करके जाते हैं, तो आपको 2:30 से 3 घंटे का समय लग जाएगा।
