क्या आप गुडगांव से सालासर बालाजी जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में आपको गुड़गांव से सालासर बालाजी के बीच की दूरी तथा वहां पहुंचने में लगने वाले समय के बारे में जानकारी मिलने वाली है। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और जानते है।
गुड़गांव से सालासर बालाजी की दूरी
अगर बात करें गुडगांव की तो इसे आज हम गुरुग्राम के नाम से जानते हैं। यह हरियाणा का ही एक नगर है। यह हमारे भारत की राजधानी दिल्ली से सटा हुआ है, अगर दिल्ली से इसकी दूरी की बात की जाए तो दिल्ली से यह सिर्फ 32 किलोमीटर दूर है, और अगर सालासर बालाजी की बात करें, तो यह हमारे भारत के राजस्थान राज्य में चूरू नामक जिले में स्थित एक बालाजी का मंदिर है तो अगर बात करें गुड़गांव यानी कि गुरुग्राम से सालासर बालाजी के बीच की दूरी की, तो दोनों के बीच लगभग 280 किलोमीटर का डिस्टेंस है। जिसे पूरा करने में अगर आप कार का इस्तेमाल करें, तो आपको लगभग 4 घंटे का समय लग जाएगा।