अगर आप भारत से हैं तो आपको यह तो मालूम होगा कि हमारे भारत देश में साधु संत और बाबाओं का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, और आपने अनेक बाबाओं के नाम भी सुने होंगे। लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिन बाबा के बारे में बताने वाले हैं, उनके बारे में जानकर आपको बहुत ही ज्यादा हैरानी होने वाली है। क्योंकि आज हम आपको जिन बाबा के बारे में बताने वाले हैं, वह कोई छोटे-मोटे और साधारण बाबा नहीं, बल्कि एक चमत्कारी बाबा है। जिनके बारे में पूरा जानने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। क्योंकि यह बाबा कौन है, इनका असली नाम क्या है, यह कहां रहते हैं, अगर आप इन तक पहुंचना चाहे तो आप कैसे पहुंच सकते हैं, यह सब जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिलने वाली है। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं, और आज के हमारे इस आर्टिकल को शुरू करते हैं।
काले कंबल वाले बाबा (Kale Kambal Wale Baba)
जी हां दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जिन बाबा के बारे में बात करने वाले हैं, उन्हें कंबल वाले बाबा (Kale Kambal Wale Baba) के नाम से जाना जाता है। वैसे तो इनका नाम गणेश है, यानी की गणेश भाई ही कंबल वाले बाबा के नाम से जाने जाते हैं। क्योंकि इनके पास एक काले रंग का कंबल होता है, इसलिए इन्हें कंबल वाले बाबा और काले कंबल वाले बाबा के नाम से जाना जाता है। अब आप सोचते होंगे कि आखिर कंबल पकड़ लेने से कोई बाबा कैसे बन सकता है। लेकिन हम आपको बता दें, कि उनके कंबल में ही चमत्कार छुपा है, इनका मानना है कि यह कोई भी बीमारी जैसे की लकवा, कैंसर, पोलियो आदि को अपने इस काले कंबल से ठीक कर सकते हैं, और ऐसा सिर्फ उनका ही नहीं बल्कि कई लोगों का मानना है।
कहा जाता है कि कोई भी बीमार व्यक्ति इनके पास जाता है, तो यह अपनी काली कंबल उस व्यक्ति के ऊपर फेरते हैं, और इस कंबल से उस व्यक्ति का इलाज करते हैं। कई लोग कहते हैं कि बाबा ने हमारे बीमारी का इलाज कर दिया, और कई लोग कहते हैं कि हमे इससे कुछ फायदा नहीं हुआ। तो इसमें कितनी सच्चाई है यह तो आप वहां पहुंचेंगे तो ही आपको पता चलेगा।
कंबल वाले बाबा तक कैसे पहुंचे (Kale Kambal Wale Baba tak kaise phuche)?
अगर आपको भी कोई समस्या है और आप एक बार कंबल वाले बाबा के पास जाकर अपने समस्या का समाधान पाना चाहते हैं, तो आप एक बार कंबल वाले बाबा के पास जाकर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं, क्या मालूम आपकी वह परेशानी हमेशा के लिए ठीक हो जाए। तो अब बात आती है कि कंबल वाले बाबा तक कैसे पहुंचे। वैसे तो कंबल वाले बाबा राजस्थान के सिरोही जिले में रहते हैं, लेकिन अगर आप इनके पास अपनी परेशानी को लेकर उसका हल प्राप्त करने के लिए जाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको इनके शिविर तक पहुंचना होगा, और अगर बात करें इनकी शिविर की, तो यह कोई निश्चित नहीं है। क्योंकि यह अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग समय पर शिविर लगाते रहते हैं, इनका शिविर 15 दिनों तक चलता है जिसमें लगभग 20000 से भी ज्यादा लोग आते हैं, जिनमें से लगभग 5000 मरीज होते हैं। तो अगर आप भी कंबल वाले बाबा तक पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको यह पता करना होगा, कि वह अभी कौन सी जगह पर अपना शिविर लगा रहे हैं। शिविर वाले स्थान का पता करके आप आसानी से उस स्थान पर पहुंच सकते हैं।
लेकिन अगर बात करें कंबल वाले बाबा के निवास स्थान की, तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आप उनके निवास स्थान तक कैसे पहुंच सकते हैं।
बस से कंबल वाले बाबा तक कैसे पहुंचे (Bus se Kale Kambal Wale Baba tak kaise phuche)?
तो दोस्तों अगर आप बस से कंबल वाले बाबा के निवास स्थान तक पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान की सिरोही जिले में आना होगा, और उसके बाद आपको 16 किलोमीटर का और सफर करना होगा। यानी कि आपको पलरी गांव पहुंचना होगा, जो कि सिरोही जिले से 16 किलोमीटर दूर स्थित है। क्योंकि पलरी गांव में ही कंबल वाले बाबा निवास करते हैं। अगर वह उस समय वहां मौजूद हो तो आप उनसे मिल सकते हैं।
ट्रेन से कंबल वाले बाबा तक कैसे पहुंचे (Train se Kale Kambal Wale Baba tak kaise phuche)?
तो दोस्तों अगर आप ट्रेन से जाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए थोड़ा लंबा सफर करना पड़ सकता है। क्योंकि पलरी गांव का निकटतम रेलवे स्टेशन सिरोही रोड रेलवे स्टेशन है, जहां से पलरी गांव की दूरी 59 किलोमीटर है, जिसे आप टैक्सी या फिर वहां चलने वाली लोकल बसों की मदद से पूरा कर सकते हैं, और कंबल वाले बाबा के निवास स्थान तक पहुंच सकते हैं।
लेकिन हम आपको पहले ही बता दें कि जरूरी नहीं कि बाबा आपको उनके उनके निवास स्थान पर मिले क्योंकि वह 15 दिनों तक अलग-अलग जगहों में अपने शिविर लगाते रहते हैं, तो आप वर्तमान शिविर के स्थान का पता लगाकर वहां जा सकते हैं।
जरूर पढ़े
विष्णु, बृहस्पतिवार (Thursday) व्रत कथा, विधि, नियम, फायदे Pdf Download in Hindi