तो दोस्तों क्या आपने अपने सपने में कभी पुलिस को देखा है, हो सकता है कि आपने अपने सपने में कभी ना कभी पुलिस को देखा हो। तो क्या आपको मालूम है कि सपने में पुलिस देखने का अर्थ क्या होता है? क्योंकि आपको यह तो मालूम ही होगा कि स्वप्न शास्त्र के अनुसार हर एक सपना आपको कोई ना कोई संकेत जरूर देता है, कई बार वह संकेत शुभ होता है, तो कई बार वह संकेत आपके लिए अशुभ होता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके सपने में पुलिस के देखने का अर्थ क्या होता है, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बताने वाले हैं। वैसे तो यह आपके सपने की स्थिति पर निर्भर करता है कि आपने अपने सपने में पुलिस को कैसी स्थिति में देखा है तो इस आर्टिकल में हमने आपको कई प्रकार के सपनो के बारे में बताया है जो अक्सर लोगों को देखने को मिलते हैं, तो उन सपनों को पढ़कर आपको जो सपना आया है उसे ढूंढ कर आप सपने का अर्थ पता कर सकते हैं। तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं और शुरू करते हैं।
सपने में पुलिस वाले से बात करना (Sapne mai Police vale se baat kerna)
अगर आपको सपने में ऐसा दिखाई देता है कि आप पुलिस स्टेशन में जाकर पुलिस वाले से बातचीत कर रहे हैं, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आगे आने वाले समय में चारों तरफ से मुसीबतें आपके ऊपर आने वाली है, जिससे कि आपको संभलने का भी मौका नहीं मिलेगा। इसलिए यह सपना आपको सावधान करने का काम करता है, इस सपने के बाद आपको सतर्क रहना चाहिए क्योंकि एक छोटी सी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है। यह सपना आपको बताता है कि आपको आने वाले समय के लिए अभी से तैयार रहने की जरूरत है।
सपने में जेल जाना (Sapne mai Jail Jana)
अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते हैं कि आपने कोई क्राइम किया है, जिसकी वजह से पुलिस आपको अरेस्ट कर लेती है, यानी कि जेल में डाल देती है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है यह सपना आपको आपके लालच पर नियंत्रण करने हेतु पहले से ही सावधान कर देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आप लालच में आकर अपना बहुत बड़ा नुकसान करवा बैठेंगे। आप ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में आपके पास अभी जो है वह भी गवा बैठेंगे। इसलिए इस सपने के बाद अगर आप अपने पैसे कहीं भी इन्वेस्ट करें, तो सोच समझ कर करें कहीं आपके पैसे डूब ना जाए।
सपने में पुलिस का घर आना (Sapne mai Police ka Ghar Aana)
तो दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते हैं कि आपके घर में पुलिस आई हुई है, तो इस अपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपका स्वास्थ अच्छा रहने वाला है, यानी कि आपको किसी भी प्रकार की बीमारी नहीं होने वाली है। अर्थात आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, और इसी के साथ अगर आप देखते हैं कि आपके घर में बहुत सारी पुलिस यानी कि पुलिस की पूरी फोर्स आपके घर में आ रही है, तो यह सपना भी आपको बहुत ही अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके घर में बहुत सारी खुशियां आने वाली है, जिससे कि आपको किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।
सपने में पुलिस को देखना (Sapne mai Police ko Dekhna)
अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते हैं कि आपको सपने में पुलिस दिखाई दे रही है, यानी कि आपको मात्र पुलिस दिखाई दे रही है। आप देख रहे हैं कि पुलिस कुछ कार्य में लगी हुई है या पुलिस आपके सामने खड़ी हुई है। तो यह सपना आपको शुभ संकेत देता है, इस अपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आप कोई गैरकानूनी काम करने वाले हैं, जिससे कि आपको पुलिस का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन यह सपना आपके लिए शुभ इसलिए है, क्योंकि आपको आने वाले समय के लिए पहले से ही सावधान करने का काम करता है, इसलिए इस सपने के बाद अगर आपके मन में कोई गैरकानूनी काम करने का ख्याल आता है, तो उसे तुरंत ही आपको अपने दिमाग से हटा लेना चाहिए, ताकि आप किसी मुसीबत में ना फंस जाएं।
सपने में पुलिस के द्वारा पकड़े जाना (Sapne mai Police se Pakde jana)
अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते है कि आप पुलिस से भागते हुए पुलिस के हाथों पकड़े जाते हैं, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में हो सकता है कि आपके हाथ से कोई क्राइम हो जाए, जिसकी वजह से आप कानूनी चक्कर में आ सकते हैं। इसलिए इस सपने के बाद आपको सावधान रहने की जरूरत है, और जितना हो सके इधर उधर के कार्यों से बचने की आवश्यकता है।
पुलिस कुछ दस्तावेज से जुड़ा सपना (Police dwara sapne mai documents check kerna)
अगर आप सपने में देखते हैं कि पुलिस कुछ दस्तावेजों की जांच कर रही है, और उसमें आप एक मुजरिम के तौर पर पाए जाते हैं। आप पुलिस आपको गिरफ्तार करने के बारे में बात करती है, तो यह सपना आपको यह संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में कुछ नया बदलाव होने वाला है, जिससे कि आपकी जिंदगी बदलने वाली है। अब यह बदलाव कैसा होने वाला है इसके लिए आपको इंतजार करने की जरूरत है। वैसे आपको इस अपने से चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। हो सकता है कि वह बदलाव आपके लिए शुभ हो।
सपने में पुलिस को घर बुलाना (Sapne mai Police ko Ghar Bulana)
अगर आप एक बड़ी हस्ती है और आप सपने में ऐसा देखते हैं कि आप फोन करके पुलिस को अपने घर बुला रहे हैं, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको अपमान का सामना करना पड़ सकता है, यानी कि हो सकता है कि आप किसी ऐसे सभा में जाएं, और वहां आपका अपमान हो जाए। इसलिए आपको सावधान रहना चाहिए ताकि आपका अपमान ना हो।
सपने में बड़ा अधिकारी बनना (Sapne mai Police ka bada officer banna)
अगर आप सपने में देखते हैं कि आपकी भर्ती पुलिस अधिकारी के रूप में हो गई है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत भी देता है और बुरा संकेत भी देता है। यह सपना आपको बताता है कि आगे आने वाले समय में आपके व्यवहार में बहुत ही ज्यादा परिवर्तन होने वाला है, लेकिन यह आपको शुभ और अशुभ संकेत दोनों इसलिए देता है, क्योंकि इस सपने के बाद यह नहीं कहा जा सकता कि आपके व्यवहार का परिवर्तन सकारात्मक होगा या नकारात्मक। यह आपके और आपकी किस्मत के ऊपर निर्भर करता है, लेकिन आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है।
सपने में पुलिस से डरना (Sapne mai Police se Darna)
वैसे तो पुलिस से सिर्फ वही लोग डरते हैं, जिन्होंने कुछ गलत काम किया होता है। लेकिन सपने की बात अलग है। अगर आप सपने में देखते हैं कि आप ऐसे ही किसी पुलिस को देख रहे हैं और उसे देख कर आपको डर लग रहा है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके ऊपर किसी और का नियंत्रण होने वाला है, यानी कि आपके ऊपर किसी बड़े शक्ति का हाथ होने वाला है। वह बड़ी शक्ति कोई भी हो सकती है, हो सकता है वह कोई नेता हो, या कोई गुंडा मवाली हो, जो आपको दबाकर अपनी बात आपसे मनवाना चाहे। यानी कि इस सपने के बाद हो सकता है कि आप अपना निर्णय स्वयं ना ले पाए, इसलिए इस सपने के बाद आपको सावधान होने की जरूरत है।
सपने में पुलिस द्वारा चालान काटना (Sapne mai Police dwara chalan katna)
दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते हैं कि आप कोई वाहन चला रहे हैं, और उसी बीच किसी कारण से कोई पुलिस वाला आपको रोककर आपका चालान काट देता है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में अगर आप कहीं सफर के बारे में विचार कर रहे हैं, तो हो सकता है कि वह सफर में आपके सामने कोई बाधा आ जाए, या फिर कोई रुकावट आ जाए। इसलिए पूरी तैयारी के साथ ही अपना सफर शुरू करें। ताकि आपका सफर मंगलमय हो पर आपको अपने सफ़र में किसी भी प्रकार की रुकावट ना आए।
सपने में पुलिस से बचकर भागना (Sapne mai Police se bachkar bhagna)
अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप भाग रहे हैं, और आपके पीछे पुलिस है। तो ऐसे सपने से कई लोग घबरा जाते हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि यह सपना आपको बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत देता है। खासकर अगर आप मेहनती हैं और आपको आपके मेहनत का फल नहीं मिलता है, तब तो यह सपना आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। क्योंकि यह सपना बताता है, कि आने वाले समय में आपको अपने मेहनत का पूरा फल मिलने वाला है, और हो सकता है कि आपका पैसा कहीं अटका हो, तो हो सकता है कि वह भी आपको वापस मिल जाए। इसलिए इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
सपने में पुलिस द्वारा चेतावनी देना (Sapne mai Police dwara chetavni Dena)
अगर आप सपने में देखते हैं कि आपके घर पुलिस आती है और आपको चेतावनी देकर जाती है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है या तो आप वर्तमान में किसी गलत कार्य को कर रहे हैं, या फिर हो सकता है कि आने वाले समय में आप किसी गैर कानूनी कार्य को अंजाम दे। तो यह सपना आपको बताता है कि अगर आप वर्तमान समय में कोई गलत कार्य कर रहे हैं, तो उसे तुरंत ही छोड़ दें, और अगर आप ऐसा नहीं कर रहे तो आने वाले समय के लिए सतर्क रहें, वरना हो सकता है कि आप को जेल की हवा खानी भी पड़ जाए।
सपने में पुलिस द्वारा लाठियां बरसाना (Sapne mai Police dwara Lathiya barsana)
अगर आप सपने में ऐसा देखते हैं कि कहीं पर भीड़ बहुत ही ज्यादा क्रोधित हो गई है, और उसे शांत करने के लिए पुलिस लाठियां चार्ज कर रही है यानी कि लोगों के ऊपर लाठियां बरसा रहे हैं। तो यह सपना आपको बहुत ही अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको यह संकेत देता है कि आने वाले समय में वह पुरानी बीमारी जो आपको बहुत समय पहले से है, वह अब आपके जीवन से हमेशा के लिए समाप्त होने वाली है। बस आपको थोड़े दिन अपने सेहत का अच्छे से ख्याल रखना होगा, और बस हो गया, आपकी बीमारी हमेशा के लिए ठीक हो जाएगी। इसलिए इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
सपने में पुलिस में भर्ती हो जाना (Sapne mai Police mai Bharti ho jana)
कई लोगों का सपना होता है कि वह एक दिन पुलिस में भर्ती हो। तो अगर आपका भी यह सपना है तो यह सपना आपको सोते वक्त भी आ सकता है। अगर आप सपने में देखते हैं कि आपको पुलिस में भर्ती मिल गई है, तो यह सपना आपको शुभ संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि हो सकता है आने वाले समय में आप ऐसी जगह कार्य करें, जहां आपको तो लाभ होगा ही, साथ-साथ जनता को भी लाभ होगा। हो सकता है कि आपकी पुलिस में ही भर्ती हो जाए। इसलिए आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। अगर आप देखते हैं की सपने में आपके परिवार में किसी की पुलिस में भर्ती हो गई है, तो यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको बहुत ज्यादा मान सम्मान मिलने वाला है।
सपने में पुलिस का पीछा करना (Sapne mai Police ka phicha kerna)
वैसे सुनने में तो यह बहुत अजीब है कि आप पुलिस का पीछा कर रहे है। लेकिन सपने में कुछ भी हो सकता है। तो अगर आपको ऐसा सपना आता है कि आप सपने में पुलिस का पीछा कर रहे हैं, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके व्यवहार में नकारात्मक परिवर्तन होने वाले हैं, जिसके चलते आपको बहुत ही ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि नकारात्मक व्यवहार वाले लोगों से अन्य लोग दूरी बनाने में ही समझदारी समझते हैं, इसलिए हो सकता है कि आने वाले समय में आप अपने व्यवहार के वजह से अकेले पड़ जाए। इसलिए आपको अपने व्यवहार पर ध्यान देने की जरूरत है।
सपने में पुलिस द्वारा मदद ना करना (Sapne mai police dwara madad naa kerna)
वैसे तो पुलिस का काम होता है कि वह जन समाज के लोगों की मदद करें। लेकिन सपने की बात अलग है, तो अगर आप सपने में देखते हैं कि इस जगह पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन पुलिस चुपचाप उस अत्याचार और शोषण को देख रही है, और वह एक्शन नहीं ले रही है। तो यह सपना आपको अच्छे संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आप किसी ऐसे समस्या में पढ़ने वाले हैं, जिसमें कि आपके परिवार वाले आपकी मदद करना तो चाहेंगे, लेकिन कुछ ऐसी चीजें होंगी जिनकी वजह से वह आपकी चाह कर भी मदद नहीं कर पाएंगे। इसलिए यह आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। इसलिए इस सपने के बाद आपको यह समझ जाना है कि आपकी कोई मदद नहीं करने वाला है, इसलिए आपको अकेले ही लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए।
सपने में पुलिस से मार खाना (Sapne mai police se pitna ya mar khana)
तो दोस्तो अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते हैं कि पुलिस आपको दौड़ा-दौड़ा कर मार रही है, तो यह सपना आपको भले ही अजीब लगे लेकिन इसका अर्थ आपको शुभ संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको आपके सभी दुश्मनों से विजय प्राप्त होने वाली है, यानी कि आपको आपके सभी दुश्मनों से मुक्ति मिलने वाली है। इसलिए आपको इस सपने से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि आपको इस सपने से खुश होना चाहिए। लेकिन अगर आप देखते हैं कि आप ही पुलिस को मार रहे हैं, तो यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको कोई ऐसी खबर मिलने वाली है जिसका आपको बेसब्री से इंतजार था।
सपने में पुलिस द्वारा रिश्वत लेते देखना (Sapne mai police dwara rishvat lete huye dekhna)
तो दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना होता है जिसमें कि आप किसी पुलिस वाले को देखते हैं कि वह किसी मुजरिम से रिश्वत ले रहा है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको संकेत देता है कि आने वाले समय में अपनी लापरवाही की वजह से आपको बड़ा नुकसान हो सकता है। यानी कि आने वाले समय में आप अपनी जिम्मेदारियों को वहन करने के लिए लापरवाही करेंगे, तो हो सकता है कि इससे आपका ही नुकसान हो जाए। इसलिए यह सपना आपको बताता है कि आपको अपने कार्य के प्रति जिम्मेदार बनना चाहिए।
सपने में पुलिस बन जाना (Sapne mai Police Banjana)
अगर आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें कि आपके घर में एक लेटर आया है, जिसमें कि लिखा हुआ है कि आपकी भर्ती पुलिस में हो चुकी है। तो यह सपना आपको बहुत ही अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको यह संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको अपनी उम्मीद से ज्यादा फल मिलने वाला है, यानी कि आप अभी जो मेहनत कर रहे हैं, तो आपको उसका पूरा नहीं बल्कि अधिक फल मिलने वाला है। लेकिन यह ध्यान रखिएगा कि आने वाले समय में आपकी जिम्मेदारियां भी बढ़ने वाली है, जिसके लिए आपको अभी से तैयार रहना चाहिए।
सपने में पुलिस से छूटकर भागना (Sapne mai Police se Choot kar bhag jana)
अगर आप ऐसा सपना देखते है जिसमें कि आप पुलिस के हाथों पकड़े गए हैं, लेकिन अचानक ही आप पुलिस से छूटकर भाग जाते हैं। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आप अभी जिस कार्य के लिए मेहनत कर रहे हैं, हो सकता है उस कार्य का आपको फल ही ना मिले। यानी कि आप गलत जगह में मेहनत कर रहे हैं। आपको सही जगह मेहनत करने की जरूरत है, और यह आपके ऊपर है कि आप कैसे पहचानेंगे कि आप सही जगह मेहनत कर रहे हैं। अगर आपको लगता है कि मैं सही कर रहा हूं तो आपको अपनी मेहनत नहीं छोड़नी चाहिए लेकिन अगर आपको लगता है कि आप बेकार में ही मेहनत कर रहे हैं, तो आपको तुरंत ही उस कार्य को छोड़ देना चाहिए।
सपने में पुलिस की गोली खाना (Sapne mai police ki Goli Khana)
अगर आप ऐसा सपना देखने हैं जिसमें कि आप एक मुजरिम है और भागदौड़ में ही या फिर किसी कारण पुलिस ने आपके ऊपर गोली चला दी है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको अपने मान सम्मान में कमी देखने को मिल सकती है, और हो सकता है कि कुछ कोई ऐसी स्थिति आ जाए, जिसकी वजह से आपको अपनी मान मर्यादा गवानी पड़े। यानी कि आपकी मान मर्यादा सारी की सारी जल के राख हो जाए। इसलिए सपने के बाद आपको सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
सपने में पुलिस स्टेशन देखना (Sapne mai Police Station Dekhna)
दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप सपने में पुलिस स्टेशन को देखते हैं, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आगे आने वाले समय में आपके ऊपर कार्य का बोझ बढ़ने वाला है, जिससे कि आप तनाव महसूस कर सकते है, हो सकता है कि आगे आने वाले समय में आपके पास इतना ज्यादा काम हो जाए, कि आप उस काम को कर ही ना पाए। लेकिन अगर आप सपने में पुलिस स्टेशन में कार्य करते हुए देखते हैं, तो इसका अर्थ अलग होता है। यह सपना आपको अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको नई जिम्मेदारियां मिलने वाली है, जिससे आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाला है।
सपने में पुलिस से बचना या बचने की कोशिश करना (Sapne mai Police se bachna ya bachne ki kosis kerna)
अगर आप सपने में देखते हैं कि आपके घर पुलिस आपको पकड़ने के लिए या फिर चेतावनी देने के लिए आई है, लेकिन आप उससे बचने के लिए वहां से चले जाते हैं। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में बहुत सारी मुसीबत एक साथ आने वाली है, और हो सकता है कि आपका जीवन मुसीबतों से ही गिर जाए। जिससे कि आप मुसीबतों का सामना ही न कर पाए। इसलिए यह सपना संकेत देता है कि आने वाले समय में अगर आपके ऊपर कोई मुसीबत आए, तो तुरंत ही उसका समाधान ढूंढ ले। ना कि उससे बचने की कोशिश करें, वरना हो सकता है वह मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ जाए।
सपने में पुलिस वाले से झगड़ा करना (Sapne mai Police vale se jhagda kerna)
अगर आप ऐसा सपना देख रहे हैं कि आप सपने में किसी पुलिस वाले से लड़ने बैठ जाते हैं, यानी कि झगड़ा करते हैं। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके हाथ से बहुत बड़ी गलती होने वाली है, जिसकी वजह से आप सही और गलत इंसान में फर्क नहीं कर पाएंगे, और हो सकता है कि गलत इंसान की जगह आप सही इंसान को ही दोषी ठहरा दें। इसलिए इस सपने के बाद आपको अपने निर्णय लेने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए, और शांत मन से निर्णय लेना चाहिए।
सपने में पुलिस द्वारा घेर लेना (Sapne mai Police dwara gher lena)
अगर आप ऐसा सपना देखते हैं जिसमें कि किसी दुर्घटना या फिर किसी केस के लिए पुलिस ने आपको चारों तरफ से घेर रखा है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपका किस्मत आपका साथ देने वाला है। तो अगर आपको अभी लगता है कि आपका भाग्य आपके पक्ष में नहीं है, तो इससे आपको खुश होना चाहिए। क्योंकि यह बताता है कि आने वाले समय में आपका भाग्य यानी कि आपकी किस्मत आपका साथ देने वाली है। इसलिए आपको इस सपने से घबराना नहीं चाहिए।
सपने में पुलिस के द्वारा भ्रष्टाचार करना (Sapne mai Police dwara brastachar kerna)
दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमे की आप देखते हैं कि आप अपनी कंप्लेंट लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन गए हैं, और वहां पुलिस वाला कंप्लेंट लिखने तथा उसमें एक्शन लेने के लिए आपसे रिश्वत मांगता है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आप अपने कार्य के लिए लापरवाह होने वाले हैं, जिससे कि हो सकता है कि आप अपने स्टाफो का नियंत्रण ना कर पाए। इसलिए आपको फालतू की बातें नहीं करनी है ताकि लोग आपके बातों को महत्व दें, और अगर आप देखते हैं कि आप ही पुलिस के तौर पर किसी से रिश्वत ले रहे हैं, तो यहां आपको आने वाले समय में आपके स्वास्थ्य के खराब होने का संकेत देता है।
सपने में पुलिस का बुलावा आना (Sapne mai Police ka bulava ana)
तो दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना होता है जिसमें कि आप देखते हैं कि पुलिस द्वारा आपके घर में कोई वारंट भेजा गया है, या फिर आपको बुलावा भेजा गया है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको अपमानित होना पड़ सकता है, जिससे कि आपकी मान मर्यादा कम हो सकती है, और आपकी इज्जत भी कम हो सकती है। इतना ही नहीं अगर आप देखते हैं कि आपके घर में पुलिस ने अरेस्ट वारंट भेजा है, तो यह सपना आपको संकेत देता है कि आने वाले समय में आप कोई गैरकानूनी काम को अंजाम देने वाले हैं, इसलिए आपको अपने ऊपर नियंत्रण रखने की जरूरत है।
सपने में पुलिस द्वारा रोका जाना (Sapne mai Police dwara roka jana)
अगर आप सपने में ऐसा देखते हैं कि आप अकेले या अपनी फैमिली के साथ कही जा रहे हैं, और अचानक ही पुलिस आपकी गाड़ी को रोककर आपकी गाड़ी की तलाशी के रही है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है, यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके ऊपर कई सारी मुसीबतें आने वाली है, जिससे आपको बहुत कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस सपने के बाद आपको सभी कार्य को सावधानीपूर्वक करना चाहिए ताकि आप किसी मुसीबत में ना पड़ जाए।
सपने में पुलिस का ग्रुप देखना (Sapne mai police ka group dekhna)
दोस्तों अगर आप सपने में देखते हैं कि आप कहीं जा रहे हैं, और किसी जगह में आपको बहुत सारे पुलिस यानी की पुलिस का ग्रुप दिखता है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में चारों तरफ से मुसीबत आने वाली है, और मुसीबत ऐसे आएगी कि आपको संभालने का भी मौका नहीं मिलेगा। इसलिए आपको कोशिश करना चाहिए कि आप बेवजह ही किसी झमेले में ना पड़े, और जितना हो सके इन सब चीजों से दूर रहें, ताकि आप आसानी से इस सपने के दुष्प्रभाव से बच सकें।
सपने में पुलिस द्वारा गिरफ्तार हो जाना (Sapne mai Police dwara graftar ho jana)
अगर आप सपने में ऐसा देखते हैं कि पुलिस ने आपको भगाकर या फिर घर आकर गिरफ्तार कर लिया है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि पिछले समय में आपसे कोई ऐसा अपराध हुआ है, जिसके बारे में आपको भी मालूम नहीं है। हो सकता है वह अपराध आपसे अनजाने में या फिर भूल से हो गया हो, लेकिन यह सपना आपको आने वाले समय के लिए भी चौकन्ना रहने के लिए कहता है, क्योंकि यह सपना आपको बताता है कि हो सकता है कि आने वाले समय में आप किसी ऐसे कार्य को अंजाम दे, जोकि गैर कानूनी हो। इसलिए आपको ऐसे कार्यों से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए, जो कि कानून के नजर में सही नहीं है।
सपने में जॉइनिंग लेटर आना (Sapne mai joining letter aana)
अगर आप पुलिस की नौकरी के लिए बहुत ही मेहनत से तैयारी कर रहे हैं, और आप सपने में देखते हैं कि आपके घर में पुलिस की नौकरी के लिए जॉइनिंग लेटर आया है, तो यह सपना वैसे तो आपको आपकी जिम्मेदारियों को बढ़ने का संकेत देता है। यानी कि आने वाले समय में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ने वाली है। लेकिन कई बार यह सपना आपके मन की इच्छा के वजह से ही आता है। क्योंकि आप दिन रात पुलिस की नौकरी के लिए मेहनत करते हैं, तो इस प्रकार के सपने आपको आ ही जाते हैं। इसलिए आपको घबराने की जरूरत नहीं है, आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए, आपको जरूर पुलिस में नौकरी मिल जाएगी।
सपने में हथकड़ी देखना (Sapne mai Hatkhadi dekhna)
अगर आप सपने में देखते हैं कि किसी घटना की वजह से पुलिस ने आपको हाथों में हथकड़ी पहना दी है। तो यह सपना आपको यह बताता है कि आने वाले समय में आपको अपने पिछली किसी बड़ी गलती का एहसास होने वाला है, भले ही आपको अभी वह गलती का एहसास नहीं होगा, लेकिन आने वाले समय में आपको वह गलती का एहसास भी होगा और उस गलती पर आपको पश्चाताप भी होगा। इसलिए यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको अपनी गलती के लिए पश्चाताप करना पड़ेगा। लेकिन आपको यह सपने से घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अपनी गलती के लिए पश्चाताप करना अच्छी बात होता है।
सपने में पुलिस से डर कर भाग जाना (Sapne mai Police se dar ker bhag jana)
अगर आप सपने में देखते हैं कि पुलिस आपके पास आ रही है, और पुलिस से कुछ कहने से पहले ही आप उनसे डर जाते हैं, और वहां से भाग जाते हैं। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है, यह सपना आपको बताता है कि वर्तमान समय में आपकी स्थिति ऐसी है कि आप सच सुनना नहीं चाहते हैं, यानी कि आपको सच से डर लगता है, यानी कि आपको सच कड़वा लगता है। तो इसलिए यह सपना आपको कोई अशुभ संकेत तो नहीं देता है, लेकिन इस सपने के बाद आपको अपने ऊपर परिवर्तन करने की जरूरत है। क्योंकि झूठ जितना भी ज्यादा ताकतवर क्यों ना हो सच के आगे हार ही जाता है।
सपने में पुलिस की मृत्यु देखना (Sapne mai police ki mot dekhna)
अक्सर ऐसा देखने को मिलता है कि पुलिस हमारी रक्षा करने के लिए कई बार मौत को भी गले लगा लेती है। तो अगर आप सपना देखते हैं कि सपने में किसी हादसे के दौरान किसी पुलिस वाले की मृत्यु हो गई है, तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको संकेत देता है कि आने वाले समय में आपको कोई गंभीर बीमारी हो सकती है, और यह भी हो सकता है कि आने वाले समय में आपके ऊपर कई सारी परेशानियां एक साथ आ जाए। इसलिए इस सपने के बाद आपको संभल कर कार्य करने की जरूरत है, ताकि आप किसी भी प्रकार के मुसीबत में ना फंसे, और आपको अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान देने की जरूरत है।
सपने में पुलिस के डंडे से मार खाना (Sapne mai police ke dande se mar khana)
दोस्तों जैसे कि हमने ऊपर आपको लाठीचार्ज के बारे में बताया था, तो अगर आप देखते हैं कि उस लाठीचार्ज में पुलिस आपको भी मार रही है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आगे आने वाले समय में आपके ऊपर कई प्रकार के आरोप लगने वाले हैं, जिससे आपको खुद ही झूठा साबित करना होगा। क्योंकि आने वाले समय में दुश्मन आपके ऊपर भारी पड़ेगा, जिससे लड़ने के लिए आपको ही प्रयास करना पड़ेगा, तभी आप उस मुसीबत से बाहर आ पाएंगे। इसलिए आपको अभी से आने वाले मुसीबत के लिए तैयार रहना चाहिए।
सपने में पुलिस स्टेशन में काम करना (Sapne mai Police station mai kaam kerna)
अगर आप पहले से ही किसी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, और अगर आपको ऐसा सपना आता है कि सपने में आप पुलिस स्टेशन को देखते हैं। या फिर उसमें काम करते हुए देखते हैं। तो यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपकी जिम्मेदारियां और कार्य बढ़ने वाले हैं, लेकिन चिंता मत करिए इसका प्रभाव आपके जीवन में सकारात्मक ही होने वाला है। बस आपको बेवजह ही टेंशन लेने से बचना चाहिए, ताकि आप आसानी से उन कार्यों को समाप्त कर सकें।
सपने में पुलिस का पीछा करना (Sapne mai police ka picha kerna)
ऊपर हमने आपको बताया था कि आप बिना क्राइम के ही पुलिस से भाग रहे हैं लेकिन अगर आप सपने में देखते हैं कि आपने कुछ क्राइम किया है, और उसके बाद आप पुलिस से भाग रहे हैं। तो यह सपना आपको शुभ संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आप व्यवहार से बहुत ही ज्यादा गुस्से वाले व्यक्ति हैं, और आने वाले समय में आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना होगा, वरना आपको बहुत ही बड़ा नुकसान हो सकता है। यानी कि यह सपना आपको सावधान करने का काम करता है, कि आपको अपने गुस्से को नियंत्रण में रखना है, वरना हो सकता है कि आप किसी मुसीबत में पड़ जाए।
सपने में पुलिस स्टेशन जाना (Sapne mai police station jana)
तो दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते हैं कि आपके साथ कुछ गलत हुआ है, और आप उसकी रिपोर्ट लिखवाने के लिए पुलिस स्टेशन जाते हैं, और वहां f.i.r. रिपोर्ट करवाते हैं। तो यह सपना आपके लिए बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत देता है। यह सपना आपको निश्चित करने का काम करता है, क्योंकि यह आपको बताता है कि आने वाले समय में आपको अपने दुश्मन से मुक्ति मिलने वाली है, यानी कि आप पूरी तरह से अपने दुश्मनों से सुरक्षित रहने वाले हैं। इसलिए आपको इस सपने से खुश होना चाहिए।
पुलिस स्टेशन मैं पुलिस से बातचीत करना (Police station mai police se batchit kerna)
अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें की आप देखते हैं की आप पुलिस स्टेशन गए हुए हैं, और वहां जाकर पुलिस वाले से कुछ बातचीत कर रहे हैं। तो यह सपना आपको बहुत ही ज्यादा शुभ संकेत देता है। यह सपना आपको यह संकेत देता है कि आने वाले समय में आपकी नौकरी किसी ऐसे उच्च पद के लिए लगने वाली है, जिसके बाद आपके मान सम्मान में बहुत ही ज्यादा बढ़ोतरी होने वाली है। लोग आपको बहुत ही ऊंचे नजर से देखने वाले हैं। यानी कि समाज में आपको अपनी खुद की एक पहचान मिलने वाली है। इसलिए आपको इस अपने से खुश होना चाहिए।
सपने में महिला पुलिस को देखना (Sapne mai Mahila Polie ko Dekhna)
अगर आप सपने में महिला पुलिस को देखते हैं, या फिर किसी महिला को पुलिस की वर्दी धारण किए हुए देखते हैं। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको चेतावनी देने का काम करता है, कि आने वाले समय में हो सकता है कि आपका और आपके लाइफ पाटनर या फिर आपकी प्रेमिका का झगड़ा हो जाए। इसलिए आपको अगर दोनों के बीच कोई गलतफहमी है, तो उसे दूर करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि बात आगे ना बढ़ जाए, और आपका रिश्ता ना टूट जाए। साथ ही साथ यह सपना आपको यह संकेत भी देता है, कि आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण करना चाहिए, ताकि आपका किसी से झगड़ा ना हो जाए।
सपने में पुलिस द्वारा आपको खोजना (Sapne mai Police dwara apko khojna)
अगर आप सपने में देखते हैं कि आपने कोई क्राइम किया हुआ है, और आप पुलिस से छुपे हुए हैं। लेकिन पुलिस आपको हर जगह खोज रही है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके साथ कोई गलत चीज होने वाली है, हो सकता है कि आपको बहुत ही ज्यादा हानि हो जाए। यह हानि पैसों की भी हो सकती है और अन्य प्रकार की भी हो सकती है। इसलिए इस सपने के बाद आपको सावधान रहने की जरूरत है, ताकि आप ऐसे किसी मुसीबत में ना पड़ जाए।
सपने में पुलिस का इकट्ठा होना (Sapne mai police ka ikatha ho jana)
अगर आप सपने में देखते हैं कि एक स्थान पर बहुत सारी पुलिस इकट्ठा हो रखी है, और यह सारी पुलिस किसी आयोजन के लिए इकट्ठा हुए हैं। तो यह सपना आपको बहुत ही अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है, और आपका व्यक्तित्व बहुत ही ज्यादा उच्च शिखर पर पहुंचने वाला है। यानी कि आने वाले समय में आप एक ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति बनने वाले हैं। इतना ही नहीं वर्तमान समय में आपमें जितने भी बुराइयां हैं, वह सभी भी आगे जाकर खत्म होने वाली है। इसलिए आपको इस सपने से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि आपको इस सपने से खुश होना चाहिए
सपने में पुलिस के द्वारा समझाना (Sapne mai Police ke dwara samjhana)
अगर आप सपने में देखते हैं कि कुछ बात के लिए पुलिस आपको समझा रही है, तो यह सपना आपके लिए बहुत ही अच्छा होता है। यह सपना आपको यह संकेत देता है कि आने वाले समय में आपके जीवन से सारी परेशानियां समाप्त होने वाली है। यानी कि जिस परेशानी से आप अभी बहुत ही ज्यादा परेशान है, तो आने वाले समय में वह परेशानी खत्म होने वाली है, और इतना ही नहीं, यह सपना आपको यह संकेत भी देता है कि आने वाले समय में आप कोई सहासिक कार्य करने वाले हैं, जिसके लिए आपको एक साहसिक दल भी मिलने वाला है, जो आपको आपके कार्य में मदद करेगा। इसलिए आपको इस सपने से घबराना नहीं चाहिए।
सपने में पुलिस के द्वारा रोक कर घेर देना (Sapne mai Police ke dwara rok ker gher lena)
तो दोस्तों अगर आप ऐसा सपना देखते हैं कि आप अपनी फैमिली के साथ कही जा रहे हैं, और अचानक से ही पुलिस की गाड़ी आती है, और आपको बंदूक दिखाकर घेर लेती है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाला है, और आपके साथ अच्छी-अच्छी चीजें होने वाली है, और वर्तमान समय में आपके अंदर जितनी भी बुराइयां हैं, आगे जाकर वह सभी बुराइयां एक साथ समाप्त हो जाने वाली है। इसलिए आपको इस अपने से घबराने की जरूरत नहीं है, यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आप एक समृद्ध एवं सफल इंसान बनने वाले हैं।
सपने में पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाना (Sapne mai Police station mai report likhvana)
अगर आप ऐसा सपना देखते हैं कि आपके साथ कोई ऐसी चीज हुई है जिसके लिए आपको पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट लिखवाना पड़ रहा है, और आप पुलिस स्टेशन जाकर रिपोर्ट लिखवा भी रहे हैं। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि वर्तमान समय में आपके जितने भी दुश्मन है, आप उनसे पूरी तरह से सुरक्षित हैं। आपको उनसे डरने की जरूरत नहीं है। इसलिए आपको इस अपने से घबराना नहीं चाहिए। यह आपको शुभ संकेत ही देता है।
सपने में पुलिस की वर्दी पहन लेना (Sapne mai Police ki vardi phnna)
अगर सपने में आप देखते हैं कि आप पुलिस नहीं है लेकिन आप फिर भी पुलिस की वर्दी को पहन कर बहुत ही ज्यादा खुश है। तो यह सपना आपको अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता हैं कि आने वाले समय में आप अपने व्यक्तित्व का विकास करने वाले हैं, जिससे कि आपको लोगों के बीच में पहचान मिलने वाली है साथ ही साथ लोग आपकी प्रशंसा करने वाले है और इतना ही नहीं, यह सपना आपको यह संकेत भी देता है, कि आने वाले समय में आप बड़ी से बड़ी जिम्मेदारियों को वहन करने में सक्षम होंगे। इसलिए इस सपने से आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
सपने में खुद को हवालात में देखना (Sapne mai khud ko havalat mai dekhna)
दोस्तों अगर आप सपने में देखते हैं कि पुलिस ने आपको जेल में डाल दिया है, यानी कि आप हवालात में बंद है। तो जरूर यह सपना आपको डरा सकता है, और अगर इसके अर्थ की बात करें, तो यह आपको अच्छा संकेत नहीं देता है। यह सपना आपको बताता है कि आप अभी किसी परेशानी से जूझ रहे हैं, और आप उस परेशानी को लोगों के साथ बाटना तो चाहते हैं, लेकिन आपको कोई ऐसा इंसान नहीं मिल रहा है जो आपकी परेशानी को समझ सके, और आपकी परेशानी को हल कर सके यानी कि जिससे आप खुलकर अपनी परेशानी को कह सके।
कुल मिलाकर यह सपना आपसे कहना चाहता है कि आप अपने बातों को लोगों के सामने खुलकर नहीं रख पा रहे हैं, इसलिए आपको अपने बातों को लोगों के सामने रखने की जरूरत है। आपको अपनी परेशानी अपने परिवार वालों या फिर अपने दोस्तों के साथ बाटना चाहिए, ताकि आपका मन हल्का हो, और हो सकता है आपको उस समस्या का हल भी मिल जाए।
साथ ही अगर आप यह देखते हैं कि सपने में पुलिस वाले आपको जेल से बाहर निकालने के बारे में बात कर रहे हैं, या फिर प्रयास कर रहे हैं। तो सपना आपको शुभ संकेत भी देता है और अशुभ संकेत भी देता है। अशुभ संकेत यह है की यह सपना आपको बताता है कि आपके आने वाले समय में आपकी जिंदगी में कई प्रकार की समस्याएं आने वाली है, और यह सपना आपको शुभ संकेत इसलिए देता है, क्योंकि यह सपना यह भी बताता है कि वह आने वाले संकट कुछ ही देर या फिर कुछ ही दिनों में अपने आप ही समाप्त हो जाएंगे। इसलिए आपको उनसे घबराने की जरूरत नहीं है, बस आपको हौसला रखना है।
सपने में पुलिस से दोस्ती करना (Sapne mai Police se dosti kerna)
तो दोस्तों अगर आपको ऐसा सपना आता है जिसमें कि आप देखते हैं कि आपकी पुलिस से दोस्ती हो गई है, यानी कि आप पुलिस से हाथ मिला रहे हैं, या फिर गले लग रहे हैं, और आप दोनों के बीच गहरी दोस्ती है। तो यह सपना आपको बहुत ही अच्छा संकेत देता है। यह सपना आपको बताता है कि आने वाले समय में आप भय और डर दोनों ही कम होने वाला है इसलिए आपको खुश होना चाहिए। इतना ही नहीं यह सपना आपको यह भी बताता है, कि वर्तमान समय में आप जो भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं, वह जल्द ही समाप्त होने वाली है, और आगे आने वाले समय में आपके अंदर कार्य करने की क्षमता में बढ़ोतरी होने वाली है। इसलिए आपको इस सपने से घबराने की जरूरत नहीं है।
[AWL-BlogFilter blog_image=”yes” blog_image_quality=”medium” blog_image_hover_effect=”hover1″ blog_title=”yes” blog_title_color=”#000″ blog_desc=”yes” blog_desc_words=”100″ blog_read_more=”yes” blog_read_more_text=”Read More” blog_date=”yes” blog_pagination=”yes” blog_filters=”yes” blog_all_text=”All” blog_buttons_color=”#58BBEE” blog_filtering=”blog_category” selected_categories=”1″ custom-css=” ” ]