UDID Card Ke Liye Kese Apply Kre

Spread the love

इस पोस्ट में हम UDID Card से संबंधित पूरी जानकारी जैसे की UDID Card क्या है, UDID Card के क्या-क्या लाभ है, UDID Card के लिए अनिवार्य डाक्यूमेंट्स, और How To Apply For UDID Card के बारे में पूरी जानकारी जानेंगे l केंद्र सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए एक Unique प्रकार के कार्ड जारी किए जाएंगे, जिससे विकलांग व्यक्तियों की पहचान की जा सके। इससे विकलांग व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं में जोड़ा जा सकेगा। आइए आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि UDID Card Ke Liye Kese Apply Kre और UDID Card से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी क्या है l

UDID Card क्या है?

UDID Card का पूरा नाम Unique Disability ID card है। यह विकलांग व्यक्तियों के लिए जारी किया गया है। ताकि विकलांग व्यक्तियों की अलग से पहचान की जा सके, जिससे इन विकलांग व्यक्तियों को Different Schemes के साथ जोड़ा जा सके। इसलिए UDID Card की शुरुआत की गई है। UDID Card लेने के लिए विकलांग व्यक्तियों को सबसे पहले इसके लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद ही की जांच के आधार पर उनको यह कार्ड दिया जाएगा। UDID Card के लिए आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है। जिससे उम्मीदवारों को आवेदन करने के संबंध में सुविधा प्राप्त होती है।

UDID Card के क्या-क्या लाभ है?

UDID Card  बनवाने के लिए बहुत सारे लाभ है। आइए इन सभी लाभो को एक-एक करके देखते हैं।
    • विकलांग व्यक्ति को जारी होने वाला UDID Card से एक यूनिक नंबर मिलेगा। जिसमें विकलांग व्यक्तियों की पूरी जानकारी मौजूद होगी।
    • यह कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। अब आपको अपनी Identity बताने की आवश्यकता नहीं होगी। आप सीधा कार्ड का यूनिक नंबर बता सकते हैं।
    • इस UDID Card मे चिप लगी हुई होगी। जिसके द्वारा आप की पूरी जानकारी का पता चल जाएगा।
    • भविष्य में जो भी योजना विकलांगों के लिए निकलेगी, उसमें UDID Card अनिवार्य हो जाएगा।
    • UDID Card के जरिए भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी। क्योंकि जांच के बाद ही यह कार्ड जारी किए जाएंगे।
    • यह कार्ड जारी होने के बाद सरकार को बहुत सुविधा होगी। उनके पास विकलांगों का बिल्कुल सही डाटा होगा।

UDID Card के लिए अनिवार्य डाक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं?

UDID Card लेने के लिए उम्मीदवारों के पास पहले से कुछ Important Documents होने चाहिए। सभी उम्मीदवार इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है। आइए इन आवश्यक डाक्यूमेंट्स की सूची को जानते हैं।
    • Aadhar card
    • PAN card
    • Voter ID
    • Caste certificate
    • Domicile certificate
    • Income certificate
    • Bank details

UDID Card के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो भी व्यक्ति विकलांग है, वह UDID Card के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकता है। आइये ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को समझते हैं।
    • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले स्वाबलंबन कार्ड की Official Website https://www.swavlambancard.gov.in/ पर जाना होगा।
    • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply For Disability Certificate And UDID Card लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुल जाएगा। जिसको सही-सही आपको भरना होगा।
    • उसके बाद उम्मीदवारों को मांगे गए अनिवार्य Documents Upload करने होंगे।
    • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको Application Form को सबमिट करना होगा। इस प्रकार आप यूडी आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।
    • इसके बाद उम्मीदवारों को इस आवेदन फॉर्म का Print Out निकलवा कर चिकित्सा प्राधिकरण को भेजना होगा।

UDID Card के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यूडी आईडी कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को नीचे दी गई प्रक्रिया को अपनाना होगा। आइए Step By Step आवेदन की प्रक्रिया को जानते हैं।
    • ऑफलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले Application Form Download करना पड़ेगा।
    • यह आवेदन फॉर्म ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म Download करने के बाद उसको आपको अच्छी तरह भरना है।
    • अच्छी तरह आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों को सभी मांगी गई आवश्यक Documents साथ में लगाने होंग।
    • पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन फॉर्म को CMO कार्यालय मे आवेदन फॉर्म को जमा करना होगा। इसके साथ ही UDID Card के लिए ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Also Read This- UP Divyang Pension Yojana- उत्तर प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों को दी जाएगी पेंशन की सुविधाएं।

UDID Card कैसे जारी होगा?

यूडी आईडी कार्ड जारी करने के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रक्रिया अपनाई जाएगी। आइए Step By Step पूरी प्रक्रिया को जानते हैं।
    • सबसे पहले उम्मीदवारों के द्वारा जमा किए गए CMO दफ्तर में आवेदन फॉर्म की जांच होगी। आवेदन फॉर्म की जांच करने के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए विभाग द्वारा फाइल बढ़ा दी जाएगी।
    • आवेदन फॉर्म की जांच के बाद CMO Office विशेषज्ञों की नियुक्ति करेगा। जो कि आवेदन फॉर्म का दोबारा से मूल्यांकन करेंगे।
    • अब इन विशेषज्ञों द्वारा वर्तमान में विकलांगों की क्या परिभाषा है। उसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। विभाग के अधिकारी उनकी देखरेख में कार्य करेंगे।
    • इसके बाद Medical Board निर्धारित करेगा, कि कितने प्रतिशत पर विकलांगता को इस कार्ड में शामिल किया जाएगा।
    • उसके बाद CMO Office विकलांगता के स्तर को देखते हुए, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रमाण पत्र तथा कार्ड जारी किए जाएंगे।
    • UDID Card तथा Certificate की छपाई के लिए डाक्यूमेंट्स भेजे जाएंगे। जोकि विभाग के अधिकारियों की देखरेख में होगा।
    • इसके बाद यह कार्ड तथा सर्टिफिकेट विकलांगों को उनके पते पर भेज दिए जाएंगे।इस प्रकार पूरी प्रक्रिया UDID Card की होगी।

UDID Card का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

अगर आपको UDID Card मे आवेदन से लेकर अंतिम प्रक्रिया तक कोई भी समस्या आती है। तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
    • शिकायत दर्ज करने के लिए आपको विभाग की ऑफिशल वेबसाइट https://www.swavlambancard.gov.in/ पर जाना होगा।
    • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का ऑप्शन दिखाई देगा।
    • उम्मीदवारों को इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे।
    • जहां पर आपको अपना नाम, सब्जेक्ट, ईमेल, जो भी आपकी समस्या है और Secure Code डालकर सबमिट करना होगा।
    • विभाग आपकी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेगा। आप चाहे तो विभाग की Official Email Id disability-udid@gov.in पर ईमेल करना होगा।

Spread the love

Leave a ReplyCancel reply